इंदौर, 03 दिसंबर 2024,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कैलाश मकवाना ने आज राजधानी भोपाल में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने इस दौरान साइबर अपराधों और अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यावाही करने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही उन्होने यातायात सुरक्षा के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाने पर ज़ोर दिया है। आपको बता दें श्री मकवाना हाल ही में पुलिस महानिदेशक के पद पर पदस्थ किए गए हैं। उधर पुलिस मुख्यालय से जुड़े सूत्रों ने दावा किया कि राज्य भर में जल्द ही पुलिस अधिकारियों से लेकर जमीनी स्तर के पुलिस कर्मियों के भारी संख्या में तबादले किए जाएँगे। प्रदेश की कानून व्यवस्था की कसावट लाने के लिए श्री मकवाना एक योजना तैयार कर रहे हैं। इससे पहले बीते चार माह में 19 पुलिस अधीक्षकों, 4 आईजी और डीआईजी स्तर के अधिकारियों को इधर से उधर किया जा चुका है।श्री मकवाना फिलवक्त जिलावार review कर रहे हैं। इंदौर सहित सूबे में जल्द ही थाना स्तर पर भी तबादले किए जा सकते हैं।

पदभार ग्रहण करते ही क्या कहा था श्री मकवाना ने

डीजीपी मकवाना ने संवाददाताओं से कहा, “काम को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को वक्त दिया जाना चाहिए। बेहतर परिणाम न आने पर बदलाव भी जरूरी होता है।“ मकवाना के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि बेलगाम कानून व्यवस्था के मद्देनजर जल्द ही थोकबंद तबादले होने के आसार हैं।

पुलिस मुख्यालय पर है नजर

श्री मकवाना की पदस्थापना के बाद मध्य प्रदेश के पुलिस मुख्यालय के साथ- साथ जिलों और रेंज स्तर के मुख्यालयों की समीक्षा शुरू कर दी है। आपको बता दें कार्यायलीन कार्य योजना का क्रियान्वयन करने में पुलिस मुख्यालयों को बड़ा महत्व होता है। लिहाजा देखना दिलचस्प होगा बैक ऑफिस की कमान संभाल रहे अमले में किस तरह के फेरबदल किए जाएँगे।

बीते चार माह की बात करें तो 18 नवंबर को जारी तबादला सूची के अनुसार राज्य के शहडोल, सिंगरोली, छिंदवाड़ा के पुलिस कप्तानों को यहाँ से वहाँ किया गया, इसी क्रम में ग्वालियर और नर्मदापुरम के आईजी को भी बदला गया। उधर 22 अक्टूबर को जारी राज्य सरकार के आदेश अनुसार सीएम के ओएसडी सहित 7 भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी का तबादला इधर से उधर किया गया। इनमें बड़वानी, देवास, जबलपुर के एसपी को बदला गया है।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।