दावा-औसतन सवा 48 लाख उपभोक्ताओं को मिल रही वित्तीय सहायता
इंदौर, 05 जनवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मौजूदा वित्तीय वर्ष के अंत तक, यानी मार्च 2025 तक, कुल 9300 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित की जाएगी। दावा है कि इसमें से अब तक 7000 करोड़ रुपये से अधिक की सब्सिडी दी जा चुकी है।
कंपनी की प्रबंध निदेशक, सुश्री रजनी सिंह ने बताया कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के आदेशानुसार सभी पात्र उपभोक्ताओं को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। कंपनी के कार्यक्षेत्र में सबसे अधिक सब्सिडी इंदौर जिले के लगभग साढ़े छह लाख उपभोक्ताओं को दी जा रही है। इसके बाद उज्जैन, धार, देवास, खरगोन, और रतलाम जिलों में भी बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को सब्सिडी मिल रही है।
मुख्य सब्सिडी योजनाएं और लाभ:
अटल गृह ज्योति योजना: औसतन 34 लाख उपभोक्ताओं के लिए 1815 करोड़ रुपये की सब्सिडी।
कृषि क्षेत्र: अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के पौने पांच लाख किसानों को कृषि कार्य के लिए मुफ्त बिजली।
पावर लूम इकाइयां: 4762 पावर लूम संचालकों को 25 करोड़ रुपये की सब्सिडी।
स्ट्रीट लाइट: ग्राम पंचायत और नगर परिषदों के 1400 कनेक्शनों के लिए 2.5 करोड़ रुपये।
सतत समीक्षा और फीडबैक:
सुश्री रजनी सिंह ने बताया कि कंपनी द्वारा मुख्यालय, क्षेत्रीय और जिला स्तर पर पात्र उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने की नियमित समीक्षा की जाती है। सब्सिडी मिलने का फीडबैक भी सतत रूप से लिया जाता है ताकि जरूरतमंदों को लाभ सुनिश्चित हो सके।