मुख्यमंत्री आवास पर बैठक
इंदौर/भोपाल, 9 मई 2025
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय बैठक ली एवं अहम दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा राष्ट्रीय सुरक्षा हमारा परम धर्म है। ताजा हालातों को देखते हुए सभी नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
सीएम यादव ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभाग व्यवस्थाओं को मजबूत करें और सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम तत्काल प्रभाव से लागू करें। राष्ट्र विरोधी किसी भी विचार पर सख्ती से अंकुश लगाया जाये। नागरिकों को अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए प्रेरित और सूचित करें। उन्होने आपदा प्रबंधन के साथ केंद्रीय और राज्य सरकार के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान और आपातकालीन परिस्थितियों के लिए सजग रहने कहा। नागरिक सुविधाओं की सहज आपूर्ति के लिए निर्देशित किया कि परिस्थितियां सामान्य होने तक अधिकारी अवकाश पर न जाएँ।
इसके बाद उप सचिव मप्र शासन प्रदीप जैन ने सभी शासकीय विभागों के शासकीय सेवकों के सभी प्रकार के आगामी अवकाश तत्काल प्रभाव से अन्य आदेश तक प्रतिबंधित कर दिये हैं। श्री जैन ने अपने जारी आदेश में लिखा, ” सभी शासकीय सेवक अपने मुख्यालय पर अनिवार्य उपस्थित रहेंगे। विशेष परिस्थितियों में यथा संभव अथवा स्वयं के परिवार में विवाह, प्रसूति एवं अन्य आवाश्यक अप्रत्याशित घटना के संबंध में जिला स्तर पर कलेक्टर एवं राज्य स्तर पर विभाग के भार साधक सचिव द्वारा अवकाश स्वीकृति प्रदान की जा सकेगी।