चौतरफा विरोध के चलते कटने से बच गए हैं भोपाल के 29 हजार पेड़
मप्र सरकार ने निरस्त की पुनर्घनत्वीकरण योजना
297 एकड़ भूमि पर मंत्रियों-विधायकों के आवास का होना था निर्माण
इंदौर, 17 जून 2024
चौतरफा विरोध के चलते मप्र सरकार ने राजधानी भोपाल के तुलसी नगर के 29 हजार पेड़ों को काटने का फैसला वापस ले लिया है। इन पेड़ों को मंत्रियों और विधायकों के नए आवास के लिए काटा जा रहा था। नगरीय प्रशासन विकास विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज दोपहर सोशल मीडिया पर जानकारी दी, इसके बावजूद भी भोपाल में पर्यावरण प्रेमियों ने आज शाम को कैन्डल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। यहाँ के नागरिकों ने कहा कि उन्हें लिखित आदेश चाहिए, आश्वासन तो पहले भी मिलते रहे हैं। इसके बाद देर शाम को मप्र गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल आयुक्त ने भोपाल स्थित 1250 क्वार्टर की भूमि पर प्रस्तावित पुनर्घनत्वीकरण योजना के निरस्तीकरण के आदेश जारी कर दिये हैं। उल्लेखनीय है भोपाल में बीते कुछ दिनों से रहवासी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। यहाँ चिपको आंदोलन चलाया जा रहा था ,जिसमें महिलाएं पेड़ों से चिपक कर खड़ी थीं ताकि उन्हें कटने से रोका जा सके।
मंत्री विजयवर्गीय की सफाई-
अपने अधिकृत सोशल मीडिया हैंडल पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा, “नये भोपाल के पुनर्घनत्वीकरण योजना के पर्यावरण संरक्षण एवं क्षेत्र में विद्यमान वृक्षों को देखते हुए प्रस्तुत प्रस्ताव को संपूर्ण विचारोपरांत अस्वीकृत कर अन्य वैकल्पिक स्थानों के परीक्षण के निर्देश दिये गये हैं। नवीन प्रस्ताव हेतु प्रारंभिक स्तर पर भी नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श भी किया जाएगा।“