जांचकर्ता सीबीआई अधिकारियों के रिश्वत लेने के बाद नर्सिंग कॉलेज घोटाले में आया नया मोड़
मप्र हाई कोर्ट के आदेश पर Suitable कॉलेजों की फिर होगी जांच
उधर Unsuitable कॉलेज ने खटखटाया कोर्ट का दरबाजा
इंदौर
मध्य प्रदेश में बहुचर्चित नर्सिंग कॉलेज घोटाले के मामले की सुनवाई करते हुए मंगलवार को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की मुख्य पीठ ने केन्द्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) की जांच में क्लीन चिट और suitable पाए जाने वाले 169 नर्सिंग कॉलेजों की फिर से जांच एक आदेश दिये हैं। तो उधर unsuitable करार देकर सील/ close down किए गए इंदौर के एक कॉलेज ने भी न्याय के लिए कोर्ट का दरबाजा खटखटाया है। परीक्षा के बीच कॉलेज को सील किए जाने पर नर्सिंग छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा की चिंता कॉलेज संचालक ने जाहिर की है।
नए सिरे से जांच के साथ जांच दल में होगा बदलाव
नर्सिंग कॉलेज घोटाले मामले में याची लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष, अधिवक्ता विशाल बघेल ने बताया कि हाईकोर्ट ने सीबीआई अधिकारियों द्वारा की गई गड़बड़ी पर निराशा जताते हुए नए सिरे से जांच के आदेश दिए गये हैं। हाई कोर्ट ने कहा है कि जिन नर्सिंग कॉलेजों को सीबीआई ने अपनी जांच में क्लीन चिट देकर और suitable बताया था और हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश की थी उनकी नए सिरे से जांच की जाएगी, साथ ही जांच टीम में बदलाव करने के आदेश भी हाईकोर्ट ने दिए हैं इसके अलावा पूरी जांच के दौरान संबंधित जिले के न्यायिक मजिस्ट्रेट भी उपस्थित रहेंगे तथा पूरी जांच की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
सीबीआई की जांच पर उठे सवाल ….!
आपको बता दें कि बीते दिनों एक सीबीआई अधिकारी राहुल राज एक नर्सिंग कॉलेज को क्लीन चिट देकर रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार होकर बर्खास्त हुए हैं। इसके बाद सीबीआई अधिकारियों द्वारा की गई जांच संदेह के घेरे में आ गई है। इस मामले में 3 सीबीआई अधिकारी समेत 23 के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। दो अधिकारी बर्खास्त हो चुके हैं।
कॉलेज का दावा- 12 वर्षों में 55 निरीक्षण, हर बार फिट, इस बार unsuitable आखिर क्यों?
सीबीआई जांच में इंदौर के 5 कॉलेजों को unsuitable करार देकर उनको सील कर दिया गया है। इन्हीं पाँच कॉलेजों में से एक प्रभावित देवी अहिल्या नर्सिंग कॉलेज के संचालक ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (High Court) की शरण ली है। देवी अहिल्या नर्सिंग कॉलेज संचालक डॉ अजय हार्डिया ने बताया कि उनकी याचिका पर सुनवाई 30 मई को है। डॉ हार्डिया ने दावा करते हुए कहा कि उनका कॉलेज वर्ष 2008 से संचालित हो रहा है। तब से 2020 तक बीते 12 वर्षों में विभिन्न जांच एजेंसियों के 55 inspection (निरीक्षण) हुए हैं। हर बार कॉलेज को फिट पाया गया है। हमारे ढाई एकड़ से अधिक जमीन पर 22 हजार वर्ग फीट में construction (निर्माण) है, हम हर स्तर पर suitable हैं। हमें बिना कारण बताए unsuitable करार देकर कॉलेज सील करने की कार्रवाई की गई है जो गैर कानूनी है। हमने कोर्ट की शरण ली है। 30 मई को सुनवाई है।
छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा पर पड़ेगा असर….!
देवी अहिल्या नर्सिंग कॉलेज के संचालक डॉ अजय हार्डिया ने छात्रों के भविष्य पर चिंता जताते हुए कहा कि हमारे नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स की परीक्षा तो पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर हो रही हैं लेकिन परीक्षा के बाद होने वाले प्रैक्टिकल कॉलेज में ही कराये जाते हैं। कॉलेज पर कार्रवाई होने से अब हमारे छात्र कहाँ जाएँगे ?
जानिए मप्र नर्सिंग कॉलेज घोटाले में अब तक क्या हुआ ?
-मप्र हाईकोर्ट ने सीबीआई को अक्टूबर 2022 में मामले की जांच सौंप दी।
-हाईकोर्ट ने सीबीआई को 364 कॉलेजों की जांच के आदेश दिए।
-364 नर्सिंग कॉलेजों में सीबीआई ने 169 कॉलेजों को suitable करार दिया।
-73 कॉलेजों को deficient (कमी) बताया।
-उधर 56 कॉलेज कोर्ट से स्टे ले आए।
सीबीआई जांच में अब तक इंदौर के कॉलेजों का क्या स्टेटस रहा ?
इंदौर के कुल 33 कॉलेज जांच के दायरे में आये हैं, इनमें-
20 कॉलेज- sutaible
6 कॉलेज- suitable with minor deficiency
5 कॉलेज- unsutaible
2 कॉलेज- deficient (कमी)
जांच के दायरे में आये इंदौर के कॉलेजों की लिस्ट संलग्न है—
List of Suitable Nursing Colleges, Indore
1-Govt. College of Nursing
2-Choithram College of Nursing
3-Indore Nursing College
4-S.D.P.S. College of Nursing
5-R.D. Memorial College of Nursing
6-Safe Institution of Nursing College
7-Indore Institute of Medical Sciences,
8-Shubhdeep College of Nursing,
9-Kewalshree Institute of Nursing,
10-Kanyakubj Nursing College,
11-Samarpan College of Nursing,
12-Akshay Academy College of Nursing,
13-Sapphire Institute of Nursing Sciences,
14-Madhuban College of Nursing,
15-Mother Mary College of Nursing,
16-St Francis College of Nursing,
17-Vikrant Institute of Nursing and Science,
18-Cambridge International College of Nursing,
19-Pratyansh College of Nursing
20-Core College of Nursing & Paramedical.
List of Suitable with minor deficiencies
1-R.D. Gardi College of Nursing,
2-Bombay Hospital College of Nursing
3-New Era College of Nursing,
4-Parijat College of Nursing,
5-LCH Nursing Academy,
6-Compfeeders Aisect College of Nursing,
LIST OF DEFICIENT NURSING COLLEGES
1-Sapphire Institute of Nursing and Science, Harsola,
2- S.M.S. Energy Nursing College, Indore
LIST OF UNSUITABLE NURSING COLLEGES
1-Devi Ahilya Nursing College & Associated Hospital,
2-Varma Union Nursing College,
3-Rai Academy Nursing College,
4-Jagadguru Dattatray College of Nursing,
5- Hritunjay School of Nursing,