इंदौर, 16 जनवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: राज्य शासन ने अनुसूचित जाति और जनजाति के विद्यार्थियों की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए एमपी टास्क पोर्टल (MPTAASC) प्रारंभ कर दिया है। यह पोर्टल 21 जनवरी तक ओपन रहेगा।

आदिम जाति कल्याण विभाग की जिला संयोजक, श्रीमती सुप्रिया बिसेन ने जानकारी दी कि जिले के सभी शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी इस पोर्टल पर अपनी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति और आवास सहायता योजना के लिए नवीन एवं नवीनीकरण आवेदन दर्ज कर सकते हैं।यह पोर्टल शैक्षणिक वर्षों 2022-23, 2023-24 और 2024-25 के लिए 31 जनवरी 2025 तक आवेदन करने की सुविधा देगा।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।