ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर इंदौर में 27 अप्रैल को होगा भव्य आयोजन, देश-दुनिया के टेक दिग्गज जुटेंगे

प्रदेश को टेक्नोलॉजी और डिजिटल नवाचार का केंद्र बनाने की दिशा में बड़ा कदम

इंदौर, 26 अप्रैल 2025।
मध्यप्रदेश को टेक्नोलॉजी और डिजिटल नवाचार का अग्रणी केंद्र बनाने के उद्देश्य से आयोजित हो रहे ‘एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025’ का उदघाटन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 27 अप्रैल को इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विश्वास जताया है कि यह कॉन्क्लेव देश-दुनिया के टेक्नोलॉजी लीडर्स के लिए निवेश का स्वर्णिम अवसर साबित होगा।

राज्य के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित यह कॉन्क्लेव हाल ही में संपन्न ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-भोपाल’ (GIS) में आए निवेश प्रस्तावों को मूर्त रूप देने का महत्वपूर्ण प्रयास है।

देश-विदेश के तकनीकी दिग्गजों की होगी सहभागिता

कॉन्क्लेव में Google, Microsoft, NVIDIA जैसी दिग्गज कंपनियों के प्रतिनिधि, 300 से अधिक तकनीकी विशेषज्ञ, उद्योगपति, नीति निर्माता और निवेशक भाग लेंगे। ‘एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव’ प्रदेश का पहला पूर्णतः सेक्टर-आधारित टेक कार्यक्रम होगा, जो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में निवेश को नए आयाम देगा।

मुख्यमंत्री करेंगे चार नई टेक्नोलॉजी नीतियों की गाइडलाइन्स जारी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस अवसर पर प्रदेश की चार नई तकनीकी नीतियों —

  • GCC नीति (Global Capability Centers Policy)
  • ड्रोन नीति
  • सेमीकंडक्टर नीति
  • AVGC-XR नीति (Animation, Visual Effects, Gaming, Comics & Extended Reality Policy)

की गाइडलाइन्स जारी करेंगे। इन नीतियों के माध्यम से नवाचार, अनुसंधान और तकनीकी निर्माण को प्रोत्साहन मिलेगा तथा प्रदेश में क्षेत्रीय स्तर पर तकनीकी उद्यमिता को नई ऊँचाइयाँ मिलेंगी।

नए IT पार्क, स्किल डेवलपमेंट सेंटर्स और स्टार्ट-अप इन्क्यूबेटर्स की होगी स्थापना

कॉन्क्लेव के दौरान मुख्यमंत्री नए IT पार्क्स, स्किल डेवलपमेंट सेंटर्स और स्टार्ट-अप इन्क्यूबेटरों का भूमि-पूजन करेंगे। इसके साथ ही सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और इन्क्यूबेशन हब का भी शुभारंभ किया जाएगा। राज्य सरकार प्रमुख निवेशकों के साथ एमओयू (सहमति-पत्र) और आवंटन-पत्रों पर हस्ताक्षर भी करेगी।

लॉन्च होगा इंवेस्टमेंट फैसिलिटेशन पोर्टल

मुख्यमंत्री कॉन्क्लेव में इंवेस्टमेंट फैसिलिटेशन पोर्टल का भी शुभारंभ करेंगे, जो निवेशकों को प्रोजेक्ट्स की रियल-टाइम ट्रैकिंग और एकल खिड़की सुविधा प्रदान करेगा। इससे निवेश प्रक्रिया सरल और पारदर्शी बनेगी।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सेक्टर आधारित राउंड टेबल मीटिंग्स, सूचना प्रौद्योगिकी सलाहकार बोर्ड के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग संवाद और मुख्यमंत्री की टेक्नोलॉजी लीडर्स के साथ वन-टू-वन बैठकें भी आयोजित की जाएंगी। एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025’ ना केवल मध्यप्रदेश को भविष्य के डिजिटल भारत में अग्रणी बनाने की दिशा में एक निर्णायक पहल होगी, बल्कि जीआईएस-भोपाल में हुई निवेश प्रतिबद्धताओं को भी धरातल पर साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *