इंदौर से उज्जैन, भोपाल, जबलपुर के लिए एयर टैक्सी शुरू

सीएम ने पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का किया उदघाटन

इंदौर, 14 जून 2024

मध्य प्रदेश को एयर टैक्सी की सौगात मिली है । प्रदेश के पर्यटन विभाग द्वारा पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा शुरू की गई है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुरुवार को इस सेवा का उदघाटन किया । इंदौर से उज्जैन, भोपाल और जबलपुर के लिए हवाई सेवा मिलेगी । इंदौर से यह सेवा 16 जून से शुरू होगी।

6  सीटर विमान में इंदौर से उज्जैन की यात्रा कर सकेंगे । इंदौर से यह सुविधा सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार और रविवार को मिलेगी । यहां से सीधी उड़ानें तीन शहरों उज्जैन, भोपाल और जबलपुर के लिए संचालित होंगी, जबकि इन शहरों से आगे ग्वालियर, रीवा और सिंगरौली तक उड़ान जाएगी।

भोपाल तीन हजार में , जबलपुर का किराया 9750 रु

सिक्स सीटर एयर टैक्सी  में इंदौर से उज्जैन और भोपाल तक की यात्रा करने के लिए तीन हजार रुपये और जबलपुर के लिए 9 हजार 7 सौ 50 रुपये अदा करने होंगे । इंदौर एयरपोर्ट पर बुकिंग काउंटर खोला जाना है लेकिन फिलवक्त काउंटर शुरू नहीं किया जा सका है। देवी अहिल्या विमान तल एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार उन्हें शेड्यूल प्राप्त हुआ है, काउंटर खोलने के लिए अब तक कोई सामने नहीं आया । इस सेवा के लिए फ्लायओला कंपनी की वेबसाइट शुरू की जा चुकी है।