एमपीपीएससी 2021 का अंतिम परिणाम जारी
इंदौर, 6 जून 2024
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2021 का अंतिम परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा 283 पदों के लिए आयोजित हुई थी जिसमें 87 फीसदी के तहत अंतिम परिणाम 243 पदों के लिए जारी हुआ है, इसमें टॉप 10 में 7 लड़कियों ने बाजी मारी है।
आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार परीक्षा के नतीजे और चयन संबंधी सूची की जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती है। राज्य सेवा परीक्षा 2021 की मुख्य परीक्षा जुलाई 2023 में आयोजित की गई थी, जिसका रिजल्ट नवंबर 2023 में घोषित किया गया था। इसी परीक्षा के आधार पर चयनित आवेदकों के साक्षात्कार इसी वर्ष अप्रैल और मई माह में आयोजित किए गए थे। इसी के आधार पर आज चयन सूची जारी की गई है।
टॉप 10 में 7 लड़कियां शामिल –
अभ्यर्थी- प्राप्तांक
1- अंकिता पाटकर- 942
2-अमित सोनी- 921.25
3-पूजा चौहान-920
4-मनीषा जैन-917.50
5-प्रियांक मिश्रा-916.25
6-प्रियल यादव – 910.25
7-आशिमा पटेल- 906.50
8- रितु चौरसिया – 905.50
9-श्रीजन श्रीवास्तव – 903.25
10- ज्योति राजोरे- 902.75