फॉर्च्यून लिस्ट में छह अन्य भारतीय मूल के व्यक्ति शामिल
एलन मस्क पहले, जेन्सेन हुआंग दूसरे, सत्या नडेला तीसरे, वॉरेन बफे चौथे और जैमी डीमन पांचवें स्थान पर
नई दिल्ली, 14 नवंबर 2024: मुकेश अंबानी ने एक बार फिर साबित किया है कि वे न केवल भारत, बल्कि दुनिया के भी सबसे शक्तिशाली व्यवसायियों में शामिल हैं। फॉर्च्यून मैगजीन द्वारा जारी की गई 2024 पावरफुल बिजनेसमैन लिस्ट में मुकेश अंबानी अकेले भारतीय हैं। इस सूची में 12वें स्थान पर रहते हुए उन्होंने एक और उपलब्धि हासिल की है।
फॉर्च्यून द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में भारतीय मूल के छह अन्य व्यक्ति भी शामिल हैं जो विदेशों में बसे हुए हैं और बड़े व्यवसायों के संस्थापक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और नवप्रवर्तक के रूप में कार्यरत हैं।
कंपनी से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रिलायंस समूह के मालिक मुकेश अंबानी, देश के सबसे बड़े कारोबारियों में शुमार होते हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में उनका अहम योगदान रहा है। उन्होंने जियो के लॉन्च के साथ देश के टेलीकॉम क्षेत्र की तस्वीर ही बदल दी और डिजिटलीकरण के क्षेत्र में विकास को भी बढ़ावा दिया। इसके साथ ही, कंपनी ने रिटेल क्षेत्र में भी नित नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में भी अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई है।
एलन मस्क पहले स्थान पर
2024 की फॉर्च्यून पावरफुल बिजनेसमैन लिस्ट में मुकेश अंबानी के अलावा, दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क पहले स्थान पर हैं। इसके बाद एनवीडिया के सीईओ जेन्सेन हुआंग दूसरे, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला तीसरे, वॉरेन बफे चौथे और जेपी मॉर्गन के सीईओ जैमी डीमन पांचवे स्थान पर हैं। वहीं, एप्पल के सीईओ टिम कुक को छठे और फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को सातवें स्थान पर रखा गया है। सैम अल्टमन आठवें, जनरल मोटर्स की सीईओ मैरी बारा नौवें और गूगल के CEO सुंदर पिचाई दसवें स्थान पर हैं। मुकेश अंबानी से ठीक पहले 11वें स्थान पर ऐमज़ॉन के संस्थापक जेफ बेज़ोस हैं।