Oplus_131072

नागपुर पुलिस ने एक चौंकाने वाले मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक पांच दिन के मासूम बेटे को बेचने का आरोप है। इस मामले में मासूम के माता-पिता सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार, मासूम के माता-पिता ने उसे एक बांझ दंपती को 1.10 लाख रुपये में बेच दिया था। इस मामले में पुलिस ने मासूम को बरामद कर लिया है और उसे उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया है।

पुलिस ने बताया कि मासूम के माता-पिता ने आर्थिक तंगी के कारण अपने बेटे को बेचने का फैसला किया था। लेकिन पुलिस ने उनकी इस हरकत को रोक लिया और मासूम को बचा लिया।

इस मामले में पुलिस ने मासूम के माता-पिता सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है और उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि मासूम को अब सुरक्षित स्थान पर रखा गया है और उसकी देखभाल की जा रही है।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।