धार विधायक नीना वर्मा के विरूद्ध लगाई गई चुनाव याचिका खारिज, बनी रहेंगी विधायक

इंदौर, 18 जुलाई 2024


विधायक नीना वर्मा विधानसभा निर्वाचन 2023 में 201 धार विधानसभा से निर्वाचित हुई है। इनके निर्वाचन के शपथ पत्र को लेकर धार निवासी सुरेशचन्‍द्र भण्‍डारी द्वारा निर्वाचन याचिका क्रमांक 16/2024 इन्‍दौर खण्‍डपीठ के सामने प्रस्‍तुत की गई थी। इस निर्वाचन याचिका में दोनों पक्षों की दलील सुनने के पश्‍चात आज न्‍यायालय द्वारा यह याचिका अग्रिम सुनवाई योग्‍य नहीं समझते हुए, याचिका निरस्‍त कर दी गई है। उक्‍त जानकारी अधिवक्‍ता अजय लोणकर द्वारा दी गई।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।