इंदौर में 48 घंटे में संपन्न हुए महादान

इंदौर। “दानपात्र में दो नयन धरे, करें कर्म महान, देही अग्नि खाक करे, आँखें देखे जहान…”— इस भावना को साकार करते हुए इंदौर में पिछले 48 घंटों में 8 नेत्रदान, 2 त्वचादान और 1 संपूर्ण देहदान संपन्न हुआ। इस पुनीत कार्य में दिवंगत आत्माओं के परिवारों ने अनुकरणीय पहल की और मृत्यु के उपरांत भी समाज की सेवा का मार्ग प्रशस्त किया।

महादान करने वाले श्रद्धेय दानदाता:

  1. डॉ. अनुराग श्रीवास्तव
  2. कुशल सराफ
  3. महेश राजदेव
  4. ओमप्रकाश भाटिया
  5. शंकर रिझवानी
  6. मंजुला व्यास
  7. हीरामणी जैन
  8. सीमा जैन

डॉ. अनुराग श्रीवास्तव का निधन, नेत्रदान से बनीं रोशनी की किरण

इंदौर के सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग श्रीवास्तव का आकस्मिक निधन हो गया। वे बैडमिंटन के अच्छे खिलाड़ी थे और खेलते समय हृदयाघात के कारण उनका निधन हो गया। उनके परिवार ने नेत्रदान कर उनके पुण्य कार्यों को आगे बढ़ाया।

संस्थाओं और सेवाभावी लोगों का सराहनीय योगदान

इस महादान को सफल बनाने में शंकरा आई बैंक, एम वाय आई बैंक एवं एम के इंटरनेशनल आई बैंक ने नेत्रदान सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चौइथराम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में त्वचादान एवं एमजीएम मेडिकल कॉलेज में संपूर्ण देहदान की प्रक्रिया संपन्न हुई।

तकनीकी सेवा: जीतू बगानी, डॉ. श्वेता वालिया, अनिल गोरे, गोपाल सरोके एवं कुलदीप ठाकुर।
समन्वय सेवा: नरेश फुंदवानी, योगेश बगानी, नरेंद्र पाटीदार, तरुण रोचवानी एवं हेमंत छाबड़िया।

मानवता की अनमोल मिसाल

दिवंगत आत्माओं के परिजनों ने कठिन घड़ी में भी नेत्रदान, त्वचादान और देहदान का निर्णय लेकर समाज के लिए एक अनमोल उदाहरण प्रस्तुत किया। यह पहल उन लोगों को रोशनी देगी, जो दृष्टिहीनता का सामना कर रहे हैं, और चिकित्सा शोध एवं अन्य जरूरतमंदों के लिए भी मददगार होगी।

जनचेतना का विनम्र प्रयास:
इंदौर का मुस्कान ग्रुप इस जनचेतना अभियान को आगे बढ़ा रहा है और 24×7 सेवा के लिए तत्पर है।

📞 संपर्क:
जीतू बगानी: 09009009008
संदीपन आर्य: 09303259844

नेत्रदान महादान है। आइए, इस पुण्य कार्य में सहभागी बनें और मृत्यु के बाद भी रोशनी फैलाने की प्रेरणा लें।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *