नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों एवं जिला प्रतिनिधियों का भाजपा कार्यालय में स्वागत
इंदौर, 14 दिसंबर 2024,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: भाजपा कार्यालय में आज नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों एवं जिला प्रतिनिधियों का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुभाष चौधरी, महामंत्री कैलाश चौहान, रीता उपमन्यु, संभागीय कार्यालय मंत्री विष्णुप्रसाद शुक्ला और सुभाष महोदय सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने कहा कि भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक संगठन है और इसमें कार्य करने का दायित्व मिलना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि पार्टी के सिद्धांत, रीति-नीति और विचारधारा को अपनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बूथ स्तर तक पहुंचाना मंडल अध्यक्षों की अहम जिम्मेदारी है। वर्मा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सपने को साकार करते हुए मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में हम सभी को सहभागी बनना होगा।
कार्यक्रम के दौरान चिंटू वर्मा ने नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों और जिला प्रतिनिधियों का भाजपा का अंगवस्त्र, पुष्पमाला और मिठाई खिलाकर स्वागत किया और उन्हें उनके नवीन दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं।
ये हुए शामिल
इस अवसर पर अंतर दयाल, घनश्याम नारोलिया, रामस्वरूप गहलोत, रामविलास पटेल, वीरेंद्र आंजना, सतीश मालवीय, श्रवण सिंह चावड़ा, भारत आंजना, सुभाष पाटीदार, सुनैना बियानी, लक्ष्मीनारायण चांगल, वरुण पाल, मुकेश जरिया, संगीता भार्गव, पंकज मीणा सहित अन्य नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष और जिला प्रतिनिधि उपस्थित थे।