इंदौर, 09 जनवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126:  केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज इंदौर पहुंचेंगे और यहां कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, श्री गडकरी सुबह 11:20 बजे इंदौर-खंडवा नेशनल हाईवे का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सुबह 11:40 बजे वह पीथमपुर में स्थित हाई-स्पीड टेस्ट ट्रैक का दौरा करेंगे।

दोपहर 12:30 बजे, श्री गडकरी प्रतिष्ठित बाहा इंडिया 2025 कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम इंजीनियरिंग छात्रों द्वारा डिजाइन किए गए वाहन और उनकी क्षमताओं के प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। अपने दौरे के अंतिम चरण में, वह दोपहर 3:30 बजे इंदौर के साउथ तुकोगंज इलाके में स्थित नाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।