वर्षाकाल में सड़क/पुल-पुलियों की मरम्मत से जुड़ी शिकायतों की सूचना 9826237714 पर दें, होगा निराकरण

नोडल अधिकारी नियुक्त

इंदौर 31 मई, 2024


मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की तहसीलों में वर्षाकाल में सड़क मरम्मत हेतु आम जनता द्वारा की जाने वाली शिकायत/सूचना पर कार्यवाही करने हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इंदौर जनसम्पर्क से जारी विज्ञप्ति के अनुसार लोक निर्माण विभाग इन्दौर के अंतर्गत इन्दौर और महू तहसील पूर्ण तथा आंशिक रूप से सांवेर और देपालपुर तहसीलों के लिए हरेन्द्रसिंह जादौन मोबाइल नम्बर 9826237714 को नोडल अधिकारी बनाया गया है।


लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री द्वारा आमजनता, जनप्रतिनिधियों से अपील की गई है कि इन्दौर जिले के किसी भी मार्ग पर मरम्मत संबंधी या पुल-पुलियों पर पानी आने की सूचना/शिकायत उक्त मोबाईल नम्बर पर फोटोग्राफ सहित या मात्र सूचना देवें जिससे शिकायत पर तत्काल समुचित कार्यवाही की जा सकें। साथ ही शासन की नीति अनुसार आमजन को सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकें।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।