दोहरीकरण कार्य के चलते कई ट्रेनों का रूट बदला जाएगा
रतलाम। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के औंड़िहार-भटनी खंड में दुल्लहपुर – जखनियॉं – सादात स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।
प्रभावित ट्रेनों का विवरण:
23 मार्च, 2025: अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार – फेफना – मऊ जंक्शन से चलेगी।
24 मार्च, 2025: गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ जंक्शन – फेफना – औंड़िहार से चलेगी।
24 मार्च, 2025: बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन संख्या 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार – फेफना – मऊ जंक्शन से चलेगी।
25 मार्च, 2025: गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ जंक्शन – फेफना – औंड़िहार से चलेगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन के आगमन और प्रस्थान की अद्यतन जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें।
जनसंपर्क अधिकारी का बयान:
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि दोहरीकरण कार्य के चलते अस्थायी रूप से ट्रेनों का मार्ग बदला गया है, जिससे यात्रियों को असुविधा न हो।