एनआरआई से करोड़ों की ठगी: सगे भाई-बहन गिरफ्तार

इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई

इंदौर क्राइम ब्रांच ने अमेरिका निवासी एनआरआई युवक से 2.68 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सगे भाई-बहन हैं, जिनमें विशाल जेसवानी को अहमदाबाद से और सिमरन जेसवानी को इंदौर से पकड़ा गया।

मेट्रोमोनियल साइट पर बनाई फर्जी प्रोफाइल

आरोपी सिमरन ने मार्च 2023 में एक इंस्टाग्राम मॉडल की तस्वीरों का इस्तेमाल कर भारत की एक मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाई। उसने खुद को ‘बरखा जैसबानी’ बताकर अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में रहने वाले वेंकट कलगा से संपर्क किया। धीरे-धीरे व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू हुई और विश्वास जीतने के बाद शादी का झांसा देकर अलग-अलग बहानों से पैसे ऐंठने शुरू किए।

ठगी की रकम 2.68 करोड़ रुपए

मार्च 2023 से जून 2024 के बीच आरोपियों ने वेंकट से बीमारी, अमेरिका आने और पारिवारिक परेशानियों के नाम पर 2 करोड़ 68 लाख रुपए विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवा लिए।

राशि का उपयोग निजी खर्चों में

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ठगे गए पैसे उन्होंने देनदारियां चुकाने, गाड़ियाँ खरीदने और व्यापार में लगाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ जारी रखी है।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *