मेट्रो प्रोजेक्ट प्रबंधन का कुप्रबंधन बना महाकाल के भक्तों की राह में रोड़ा

इंदौर/ उज्जैन ,3 जून 2024

मध्य प्रदेश के इंदौर के बहुप्रतीक्षित मेट्रो रेल प्रोजेक्ट बेहद धीमी गति से आकार ले रहा है । रविवार रात कुशभाऊ ठाकरे मार्ग पर पड़ने वाले पहले इंदौर-उज्जैन टोल टैक्स नाके की बिल्डिंग का आधा हिस्सा ध्वस्त कर दिया गया है । रविवार रात जब यहाँ से भारी भरकम ट्रैफिक गुजरने लगा तब जाम जैसे हालात बनते दिखाई दिये । newso2 ने जब मौके का मुआयना किया, पता चला मेट्रो रेल प्रोजेक्ट प्रबंधन ने जन सामान्य को इस संबंध में कोई अग्रिम सूचना नहीं दी थी । आपको बता दें हर सप्ताह सोमवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर में होने वाली भष्माआरती के लिए इंदौर सहित अन्य स्थानों से भारी संख्या में श्रद्धालु इसी इंदौर-उज्जैन मार्ग से गुजरकर उज्जैन पहुँचते हैं । ऐसे में अचानक इस चार लेन टोल टैक्स के दो लेन बंद किए जाने से श्रद्धालुओं को ख़ासी मशक्कत करनी पड़ी ।

ट्रैफिक में फंसे लोगों ने बताई समस्या

मौके पर ट्रैफिक में फंसे सुरेश शर्मा ने बताया कि इस तरह की मनमानी हमारे पूरे यात्रा प्लान के लिए चुनौती बन गई है। खरगोन निवासी शर्मा अपने परिवार के साथ भस्माआरती में शामिल होने निकले हैं । इसी तरह सुरभि गोयल, तनिष्का चतुर्वेदी भी अचानक बने इन हालातों से आक्रोशित नजर आईं। यहाँ महज दो टोल कर्मी और एक मेट्रो रेल प्रोजेक्ट कर्मी बिगड़े यातायात से जूझते हुए दिखाई दिए । तीनों ने ही इन हालातों को लेकर किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया । उधर खबर लिखे जाने तक मेट्रो रेल प्रोजेक्ट कंपनी से हमारा संपर्क नहीं हो सका है । खबर अपडेट हो रही है।