खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का चुनाव निरस्त करने याचिका दायर, कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी घोषित करने की मांग

इंदौर, 19 जुलाई 2024

मध्य प्रदेश के खंडवा की लोक सभा सीट पर 2024 चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से विजयी घोषित हुए सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का चुनाव निरस्त कराने की याचिका मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में दायर की गई है। याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि उन्होने इंदौर हाई कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का चुनाव निरस्त करने की मांग की गई है और इस चुनाव में नंबर 2 पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल को विजयी घोषित करने की मांग की गई है।

उल्लेखनीय है लोक सभा चुनाव 2024 में खंडवा संसदीय सीट पर 12 प्रत्याशी मैदान में थे। 4 जून को आए परिणामों में भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल ने साढ़े 8 लाख से आधी मत पाकर जीत दर्ज कर पहला स्थान पाया। दूसरा स्थान कांग्रेस के प्रत्याशी नरेंद्र पटेल का रहा, जिन्हें पौने 6 लाख से अधिक मत मिले तो वहीं वहीं NOTA (None of the above) विकल्प ने 12 हजार से अधिक मत पाकर सबको पछाड्ते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। तो वहीं याचिका दायर करने वाले निर्दलीय उम्मीदवार मनोज कुमार अग्रवाल को 4347 मत पाकर संतोष करना पड़ा और वे 6वें नंबर पर आये।