आरोपी अरुण सिंह

पंजाब नेशनल बैंक में लूट को अंजाम देने वाले आरोपी को, पुलिस ने उत्तरप्रदेश से किया गिरफ्तार

इंदौर, 18 जुलाई 2024

इंदौर के विजयनगर स्थित स्कीम न 54 में पंजाब नेशनल बैंक शाखा में 16 जुलाई को दिन दहाड़े एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैंक के अंदर घुसकर 06 लाख 64 हजार रूपये लूटकर मोटरसाईकल से फरार हो गया था, जिसपर थाना विजय नगर पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु इंदौर पुलिस के द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे।

जिसमे इंदौर पुलिस के द्वारा आरोपी की पहचान रिटायर्ड फौजी (1).अरूण कुमार सिंह राठौर निवासी कालुआ तिलपुर, नया गाँव तहसील अलीगंज जिला एटा उत्तरप्रदेश हाल 306 श्याम नगर मैन सुखलिया थाना हीरानगर इंदौर की गई थी और आरोपी के घर से 03 लाख रूपये नगद, काले रंग का रैनकोट, बैग, जूते, हरे रंग की मोटरसाईकल हीरो स्पलेण्डर जप्त की गई थी।

उक्त प्रकरण में आरोपी इंदौर से फरार हो गया था और आरोपी को शीघ्र पकड़ने के लिए क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की टीम रवाना होकर आरोपी को ग्राम खिरिया थाना नयागांव जिला एटा उत्तर प्रदेश से हिरासत में लेकर इंदौर के लिए रवाना हुई है, जिसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।