पुलिस बालमित्र कार्यक्रम के तहत University के छात्रों को इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम का भ्रमण कराया गया
इंदौर, 14 नवंबर 2024 (न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय और सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से इंदौर पुलिस द्वारा पुलिस बालमित्र / स्टूडेंट्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इन कार्यक्रमों के माध्यम से पुलिस की कार्यप्रणाली, सेवाओं और सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूकता लाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।
बुधवार को पुलिस उपायुक्त (आसू./सु.) अंकित सोनी और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सुरक्षा) प्रमोद सोनकर के मार्गदर्शन में Renaissance University के फोरेंसिक साइंस डिपार्टमेंट के छात्रों को इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम का भ्रमण कराया गया। इस दौरान, सहायक पुलिस आयुक्त (कंट्रोल रूम) सुभाष सिंह और कंट्रोल रूम के अन्य अधिकारियों ने छात्रों को पुलिस कमिश्नरेट की कार्यप्रणाली, डायल-100, सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम, 112-इमरजेंसी एप्लिकेशन और पुलिस की हेल्पलाइनों के बारे में जानकारी दी।