29 सितंबर 2024 (न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126। मध्य प्रदेश के इंदौर की राऊ विधान सभा से भारतीय जनता पार्टी के एक  विधायक के पीएसओ ने उन्हें तत्काल सीपीआर देकर उनके जान बचाई है, जिसके बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने पीएसओ को रिवार्ड देने की घोषणा की है।  दरअसल राऊ से विधायक मधु वर्मा को बीते दिनों हार्ट अटैक आया था। मौके पर मौजूद उनके पीएसओ ने उन्हें तत्काल सीपीआर देकर उनकी जान बचा ली थी। वर्तमान में विधायक स्थिर होकर एक निजी अस्पताल में उपचाररत हैं। 28 सितंबर को इंदौर दौरे पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने वर्मा से अस्पताल में मुलाक़ात की और उनके पीएसओ को 50,000/-  रिवॉर्ड एवं आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने की घोषणा की है।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।