राहुल गांधी ने डिबेट का न्यौता स्वीकारा, मोदी जी कब स्वीकारेंगे ?

इंदौर/ नई दिल्ली

रिटायर्ड़ जस्टिस की टीम द्वारा राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमने सामने डिबेट का न्यौता दिया गया था, जिसे राहुल ने स्वीकार लिया है। राहुल ने जस्टिस (रिटायर्ड़) मदन बी लोकुर, जस्टिस अजीत पी शाह (रिटायर्ड़) और एन राम को पत्र लिख कर स्वीकृति दी है और पूछा है मोदी जी की स्वीकृति का स्टेट्स पता चले तो फॉर्मेट डिस्कस कर सकते हैं।

राहुल ने जवाबी पत्र ट्वीट करते हुए एक्स पर लिखा, “स्वस्थ लोकतंत्र के लिए प्रमुख दलों का एक मंच से अपना विज़न देश के समक्ष रखना एक सकारात्मक पहल होगी। कांग्रेस इस पहल का स्वागत करती है और चर्चा का निमंत्रण स्वीकार करती है। देश प्रधानमंत्री जी से भी इस संवाद में हिस्सा लेने की अपेक्षा करता है।“