राहुल गांधी ने अडानी की गिरफ्तारी की मांग की

इंदौर,21 नवंबर 2024 (न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज कॉंग्रेस मुख्यालय पर एक प्रेस वार्ता में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनकी कंपनियों पर तीखा हमला किया और कहा कि “अडानी ने हिंदुस्तान को हाईजैक कर लिया है।” यह टिप्पणी उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था और संसाधनों पर कथित नियंत्रण को लेकर की।

अडानी की गिरफ्तारी की मांग

राहुल गांधी ने कहा कि अडानी समूह ने देश के विभिन्न क्षेत्रों, जैसे बंदरगाहों, हवाई अड्डों, ऊर्जा, और अन्य प्राकृतिक संसाधनों पर एकाधिकार बना लिया है, और यह सब सरकार के समर्थन से हो रहा है। उन्होंने इस मुद्दे पर पारदर्शिता की मांग करते हुए कहा कि यह देश के लोकतंत्र और अर्थव्यवस्था के लिए खतरनाक है। गांधी ने ये भी कहा कि सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच और अडानी connection भी उजागर हुआ है। यह एक पूरा एक नेटवर्क है। जिसे हम उजागर करने का प्रयास कर रहे हैं। राहुल गांधी ने गौतम अडानी की गिरफ्तारी की मांग की। गांधी ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में अडानी को गिरफ्तार करने का साहस नहीं है क्योंकि वे दोनों एक हैं। राहुल ने आरोप लगाए कि अडानी की funding से भारतीय जनता पार्टी संचालित होती है। इसलिए भाजपा का कोई नेता कुछ नहीं बोल रहा है। दरअसल अमेरिका में अडानी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल हुए हैं । जिसके संदर्भ में आज राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया।

अमेरिका में अडानी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अदानी और छह अन्य लोगों पर न्यूयॉर्क की अदालत में इन्डाइटमंट (आरोप पत्र) दाखिल किए गए हैं । ये सभी अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और अजू़ूर पावर ग्लोबल से जुड़े हैं । अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) का आरोप है कि गौतम अडानी और उनके सहयोगियों ने भारत में अपनी रिन्युबल एनर्जी कंपनी के लिए 25 करोड़ डॉलर यानी तकरीबन दो हजार करोड़ रुपये से अधिक की रिश्वत दी है और अमेरिका में पूंजी जुटाने के वक़्त निवेशकों से ये जानकारी छिपाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *