एग्जिट पोल मोदी जी का मीडिया पोल है- राहुल

इंदौर/नई दिल्ली

7 वें चरण के चुनाव के बाद तमाम न्यूज चैनल एग्जिट पोल दिखा रहे हैं जिसमें भाजपा और NDA को बढ़त मिल रही है। मीडिया के प्रश्न पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह एगिजित पोल नहीं मोदी जी का मीडिया पोल है। ये मोदी जी के फेंटसी पोल हैं। इंडिया गठबंधन को मिल रही सीटों पर राहुल ने कहा कि सिद्धू मूसे वाला का गाना सुना है, ‘295’…..295 सीटें आ रही हैं।

उल्लेखनीय है 18 वीं संसद का निर्वाचन होना है जिसके लिए 7 चरणों का मतदान 1 जून को सम्पन्न हो चुका है। अब 4 जून को मतगणना होगी। पक्ष और विपक्ष के साथ देश की जनता को भी इस दिन का बेसब्री से इंतजार है। मुख्य धारा की मीडिया में भाजपा की सरकार बन रही है। उधर विपक्ष के नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है जिसमें वे इन एग्जिट पोल आंकड़ों को फर्जी बता रहे हैं ।

कल इंडिया गठबंधन की बैठक हुई है, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने इंडिया गठबंधन को 295 सीटें मिलने का दावा किया है। खडगे ने ये भी कहा कि ये किसी सर्वे एजेंसी का नहीं जनता का सीधा फीडबैक है। इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है।