इंदौर, 29 जुलाई 2024

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देशन में ऊर्जा क्षेत्र में सेवाओं के संचालन की नॉलेज शेयरिंग जारी है। इस क्रम में राजस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों ने मध्यप्रदेश की बिजली सेवाओं की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। अजमेर विद्युत वितरण कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी अधीक्षण यंत्री वीके संचेती और पीसी बैरवा ने जावद का दौरा किया। पश्चिम क्षेत्र कंपनी नीमच के अधीक्षण यंत्री आशीष आचार्य और कार्यपालन यंत्री दीपक बांदिल ने उन्हें ऊर्जा सेवाओं, 1912 सेवाओं, नए कनेक्शन समय पर देने, कृषि क्षेत्र की बिजली सुविधा, ट्रांसफार्मर सुधार कार्य, एलआरयू प्रक्रिया संचालन, मेंटेनेंस और पेपरलेस बिलिंग व्यवस्था की विस्तार से जानकारी दी। राजस्थान के अधिकारियों ने इन व्यवस्थाओं को अपनाने की इच्छा जताई है। अगले दो-तीन दिनों में जयपुर बिजली वितरण कंपनी से वरिष्ठ अधिकारी केएल बारोदिया औरविमेश मिश्रा और जोधपुर बिजली वितरण कंपनी से अजय माथुर और वीएस मीणा भी मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की व्यवस्थाओं से परिचित होंगे।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।