इंदौर, 29 दिसंबर 2024,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज अपने प्रवास के दौरान डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली, डॉक्टर अंबेडकर नगर (महू), पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा, “बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की महू स्थित जन्मस्थली के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। संविधान निर्माण में उनके योगदान के साथ-साथ स्वाधीन भारत की संस्थाओं के निर्माण में उनकी भूमिका अतुलनीय रही है।”
राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा बाबा साहेब से जुड़े स्थानों को ‘पंच तीर्थ’ के रूप में विकसित करने के कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का योगदान भारत की आने वाली पीढ़ियां सदैव याद रखेंगी। रक्षा मंत्री के इस दौरे ने डॉ. अंबेडकर के प्रति उनके सम्मान और सामाजिक समानता के प्रति उनके संदेश को रेखांकित किया।