रक्षाबंधन के मौके पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, इंदौर और हज़रत निज़ामुद्दीन के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा के अनुसार, रेल प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया गया है ताकि रक्षाबंधन के दौरान यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा मिल सके।

स्पेशल ट्रेन की जानकारी:

  • गाड़ी संख्या 04412 (हज़रत निज़ामुद्दीन – इंदौर स्पेशल):
    • प्रस्थान: 14 अगस्त 2024 को रात 23:15 बजे हज़रत निज़ामुद्दीन से
    • ठहराव: नागदा 10:05 बजे, उज्जैन 11:20 बजे
    • आगमन: 15 अगस्त 2024 को दोपहर 13:00 बजे इंदौर
  • गाड़ी संख्या 04411 (इंदौर – हज़रत निज़ामुद्दीन स्पेशल):
    • प्रस्थान: 15 अगस्त 2024 को शाम 15:00 बजे इंदौर जंक्शन से
    • ठहराव: उज्जैन 16:15 बजे, नागदा 18:10 बजे
    • आगमन: 16 अगस्त 2024 को सुबह 04:40 बजे हज़रत निज़ामुद्दीन

इस ट्रेन में एक सेकंड एसी कम थर्ड, स्लीपर, और सामान्य श्रेणी के कोच होंगे। ट्रेन मथुरा, भरतपुर, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, नागदा, और उज्जैन स्टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेनों की आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव, कोच की जानकारी और अन्य विवरण के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर देखें।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।