मुख्य सूचना आयुक्त एवं सूचना आयुक्तों की नियुक्ति

इंदौर/भोपाल 11 सितंबर 2024 (न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126। राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों की नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती सम्पतियां उईके और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी शामिल हुए।

चयन समिति ने मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए विजय यादव (सेवानिवृत्त विशेष पुलिस महानिदेशक) को चुना। इसके साथ ही सूचना आयुक्तों के पद के लिए उमाशंकर पचौरी (शिक्षाविद्), श्रीमती वंदना गांधी (समाजसेवी), और ओमकार नाथ (सेवानिवृत्त जज) को नियुक्त किया गया।

उल्लेखनीय है, लंबे समय से यह नियुक्तियाँ लंबित थी। शासन को इन लंबित नियुक्तियों के इस संबंध में इसी माह जवाब भी पेश करना था। अभी भी कुछ पद रिक्त बताए जा रहे हैं।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।