बांग्लादेश की स्थिति पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का वक्तव्य

10 अगस्त 2024

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के आंदोलन के दौरान हिंदू, बौद्ध और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ हो रही हिंसा पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ लक्षित हत्या, लूटपाट, आगजनी, महिलाओं के साथ जघन्य अपराध और मंदिरों पर हमले जैसी क्रूरता असहनीय है।

आरएसएस ने इन घटनाओं की घोर निंदा की और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से आग्रह किया कि वह इन हिंसात्मक गतिविधियों पर तुरंत सख्ती से रोक लगाए और पीड़ितों की सुरक्षा के लिए ठोस उपाय करे। उन्होंने विश्व समुदाय और भारत के सभी राजनीतिक दलों से भी अनुरोध किया कि वे बांग्लादेश में प्रताड़ना का शिकार बने अल्पसंख्यक समुदायों के साथ एकजुट होकर खड़े हों।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।