इंदौर, 26 दिसंबर 2024,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कुटुंब प्रबोधन गतिविधि की अखिल भारतीय बैठक आगामी 4-5 जनवरी 2025 को ओंकारेश्वर में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी कुटुंब प्रबोधन गतिविधि के अखिल भारतीय संयोजक डॉ. रवीन्द्र शंकर जोशी ने दी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत पूरे समय उपस्थित रहेंगे।
कुटुंब प्रबोधन गतिविधि का आरंभ सन् 2008 में हुआ था। इसकी पहली अखिल भारतीय बैठक सन् 2018 में मुंबई में आयोजित की गई थी और दूसरी बैठक सन् 2022 में काशी में हुई थी। अब तीसरी बैठक ओंकारेश्वर में आयोजित हो रही है, जिसमें देश के 46 प्रांतों से कुटुंब प्रबोधन गतिविधि के प्रांत संयोजक और सह संयोजक अपनी धर्मपत्नी सहित भाग लेंगे।
बैठक में शामिल होने वाले प्रतिभागियों की आवास व्यवस्था ॐ मंगलम (ग्राम कोठी-रॉयल इन) और ॐ सुंदरम (जायसवाल धर्मशाला) में की गई है। बैठक के दौरान समर्थ कुटुंब व्यवस्था विषय पर संवाद और जिज्ञासा समाधान का आयोजन किया जाएगा।