इंदौर में वाहन चेकिंग मुहिम जारी, तीन स्कूली वाहन जब्त

इंदौर, 04 अक्टूबर 2024 (न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126। आज क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) इंदौर द्वारा मुहिम के तहत 50 से अधिक वाहनों की जांच की गई, जिसमें नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर तीन स्कूली वाहनों को जब्त किया गया और 45 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

इस अभियान के दौरान, स्कूली वाहनों की गति, स्पीड गवर्नर और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। साथ ही, बच्चों और अभिभावकों से वाहन चालकों के व्यवहार पर फीडबैक भी लिया जा रहा है। आज की चेकिंग में ओमनी वेन और मैजिक जैसे तीन स्कूली वाहन बिना आवश्यक दस्तावेजों के संचालित होते पाए गए, जिन्हें तुरंत जब्त कर लिया गया।

इसके अलावा, अन्य वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की गई। अधिक किराया वसूलने, फिटनेस, परमिट, बीमा, और पीयूसी नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, ओवरलोडिंग करने वाली बसों पर भी लगातार कार्रवाई जारी है।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।