हम जैसा राष्ट्र चाहते हैं , वह हिंदु जीवन पद्धति से ही संभव – नवाथे

समाज में छुआछूत को खत्म करना होगा

संघ शिक्षा वर्ग, विशेष, इन्दौर का हुआ समापन

इंदौर, 03 जून 2024

संघ शिक्षा वर्ग विशेष के समापन अवसर पर प्रान्त कार्यवाह विनीत नवाथे ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए दीक्षांत समारोह में कहा कि जीवन में सफलता के साथ सार्थकता भी होना चाहिए । अभी हमको समाज में छुआछूत को खत्म करना होगा । हम जैसा राष्ट्र, जैसा समाज बनाना चाहते हैं, वह केवल हिंदु जीवन पद्धति से ही हो सकता है । इसलिए कहा है कि हिंदु जागे तो विश्व जागेगा । समाज की उत्सुक शक्ति, सज्जन शक्ति, सुप्त शक्ति को समाज में व्याप्त बुराइयों को ख़त्म करने के लिए काम में लगाना होगा । हम शिक्षित हो गए हैं, जो भी सीखा है, वह हिंदु समाज को देना है । सफल जीवन-सार्थक जीवन ।

जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि संघ शिक्षा वर्ग विशेष(मालवा प्रांत) में 224 स्वयंसेवक, 171 स्थानों से आने के बाद से ही पिछले 15 दिनों से तपस्यारत थे, इस वर्ग में प्रशिक्षण देने के लिए 20 शिक्षक एवं 5 पालक कार्यकर्ता पूरे दिन वर्ग में रहे, वर्ग व्यवस्था हेतु संचालन टोली बनाई गई । वर्ग व्यवस्था में 18 कार्यविभाग बनाकर उनकी टोलियाँ बनाई, जिसमें 58 कार्यकर्ताओं ने वर्ग स्थल पर रहकर सभी प्रकार की व्यवस्था बनायी । वर्ग में विशेष बात है कि प्रतिदिन समाज से सुबह-शाम 3600 रोटियाँ 360 परिवारों से नगर की मातृशक्ति द्वारा एकत्र करके कार्यकर्ताओं के माध्यम से वर्ग स्थल पर पहुँचायी गई।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।