इंदौर, 11 दिसंबर 2024,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: संत सियाराम बाबा आज 110 वर्ष की आयु में ब्रह्मलीन हो गए हैं। बाबा ने  मोक्षदा एकादशी पर बुधवार सुबह 6:10 बजे अंतिम सांस ली। देश भर में उनके अनुयायियों में शोक की लहर है।

बाबा पिछले 10 दिन से निमोनिया से पीड़ित थे। डॉक्टरों की एक टीम लगातार बाबा के स्वास्थ्य की निगरानी कर रही थी । उनके स्वास्थ्य में आंशिक सुधार भी हो रहा था । लेकिन बुधवार अल सुबह उन्होने देह त्याग दी । आज  शाम 4 बजे नर्मदा नदी किनारे भटयान आश्रम क्षेत्र में अंत्येष्टि होगी। बाबा का डोला निकाला जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हो सकते हैं।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।