दो स्कूली वाहन जप्त, निजी वाहन से पंजीकृत होकर स्कूल वाहन का लिया जा रहा था काम

इंदौर 03 जुलाई, 2024

  

कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में स्कूली बसों और अन्य वाहनों की सघन जाँच की जा रही है। जाँच की यह कार्यवाही क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर एवं संभागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वाड द्वारा अभियान चलाकर की जा रही है। अभियान के अंतर्गत आज दो स्कूली वाहनों को जप्त किया गया । बताया गया कि निजी वाहन के रूप में पंजीकृत होकर दो ओमनी(OMNI) वैन से स्कूली बच्चों का परिवहन किया जा रहा था । बच्चों को सुरक्षित छोड़ने के बाद दोनों वाहनों को जब्त किया गया । साथ ही 20 से अधिक स्कूली एवं अन्य वाहनों पर कार्यवाही कर 40 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया ।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।