सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों में रैंकिंग सुधारने के लिए विभागों को निर्देश
कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
इंदौर, 30 दिसंबर 2024,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: इंदौर जिले में 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए चल रहे विशेष अभियान को और अधिक गति दी जाएगी। इस अभियान में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद ली जाएगी, जो घर-घर जाकर पात्र नागरिकों की पहचान करेंगी। इसके लिए उन्हें प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी।
कलेक्टर आशीष सिंह ने आज समय-सीमा के पत्रों के निराकरण (टी.एल.) की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभाग सहयोग करें और समय पर लक्ष्यों को पूरा करें।
बैठक में सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों के समाधान पर भी चर्चा हुई। कलेक्टर ने विभागों को निर्देश दिए कि वे अपनी रैंकिंग सुधारने पर विशेष ध्यान दें। साथ ही, शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए उनका एक माह का वेतन काटने और विभागीय जांच का प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी दिए गए। आपको बता दें यह पहली बार नहीं है कि सीएमएचओ पर कार्यवाही करते हुए उनका वेतन काटा गया हो।
बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह, जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन, इंदौर विकास प्राधिकरण सीईओ आर.पी. अहिरवार, अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा, राजेंद्र रघुवंशी, निशा डामोर और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का प्रतिदिन समाधान सुनिश्चित करें और आवेदकों की समस्याओं का सकारात्मक और संतोषजनक समाधान करें।