इंदौर, 22 अप्रैल 2025 – सेवा भारती शिक्षा समिति, इंदौर द्वारा सिद्धार्थ नगर, गांधी नगर रोड स्थित नव स्थापित आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र एवं बालक छात्रावास का लोकार्पण समारोह मंगलवार को सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता घनश्याम भागवानी ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य, रा.स्व.संघ के सुरेश “भैयाजी” जोशी उपस्थित रहे। समारोह में प्रांत संघ चालक प्रकाश शास्त्री तथा निरंजन भाई देसाई मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

सेवा भारती मालवा प्रांत अध्यक्ष रवि भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह केंद्र सामाजिक रूप से पिछड़े युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर स्वरोजगार हेतु सक्षम बनाएगा। छात्रावास में 60 बालकों को नि:शुल्क आवास, शिक्षा एवं संस्कार युक्त वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा।

अपने संबोधन में सुरेश जोशी ने सेवा कार्य को समाज के वंचित वर्गों तक पहुँचाने पर बल देते हुए कहा कि सेवा भाव का जागरण आवश्यक है। उन्होंने केंद्र की स्थापना को आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सकारात्मक पहल बताया।

समारोह में सेवा भारती मालवा प्रांत, इंदौर इकाई, सेवा विभाग सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *