इंदौर

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रखर प्रवक्ता श्री गोविंद मालू का आकस्मिक निधन बुधवार रात हो गया है। श्री मालू के निधन से राजनैतिक, मीडिया जगत स्तब्ध है। भाजपा कार्यालय के मुताबिक श्री मालू का निधन अचानक पड़े दिल के दौरे से हुआ है । उनकी अंतिम यात्रा 9 मई (गुरुवार) सुबह 10:30 बजे निज निवास 175-179ग्रेटर बृजेश्वरी कॉलोनी पिपलियाहाना से रीजनल पार्क मुक्तिधाम जाएगी । श्री मालू मध्य प्रदेश के इंदौर खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष, भाजपा के पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी,भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रहे हैं। newso2 परिवार शोक संवेदनाएं प्रकट करता है ।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।