इंदौर, 14 नवंबर 2024 (न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126:सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए इंदौर नगरीय क्षेत्र के ज़ोन-04 में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नागरिकों की समस्याओं का समाधान पुलिस अधिकारियों द्वारा मौके पर ही किया गया। डीसीपी जोन-04 ऋषिकेश मीना और अन्य पुलिस अधिकारियों ने आवेदकों की शिकायतों को सुना और त्वरित कार्यवाही की। आवेदकों को तुरंत समाधान प्रदान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। इस शिविर का उद्देश्य सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों को शीघ्र और प्रभावी तरीके से हल करना था, ताकि नागरिकों को त्वरित न्याय मिल सके। शिविर में कुल 49 शिकायतों का समाधान किया गया, जिनमें विभिन्न थानों पर लंबित मामले शामिल थे।
शिविर आयोजित करने वाले थाने: जूनी इंदौर, भवरकुआ, रावजी बाजार, अन्नपूर्णा, चंदन नगर, द्वारकापुरी, सराफा, पंढरीनाथ, और छत्रीपुरा।
शिकायतों के निराकरण का विवरण:
थाना जूनी इंदौर – 07 शिकायतें
थाना भंवरकुआ – 07 शिकायतें
थाना रावजी बाजार – 04 शिकायतें
थाना अन्नपूर्णा – 06 शिकायतें
थाना चंदन नगर – 06 शिकायतें
थाना द्वारकापुरी – 09 शिकायतें
थाना सराफा – 03 शिकायतें
थाना पंढरीनाथ – 03 शिकायतें
थाना छत्रीपुरा – 04 शिकायतें