इंदौर, 16 नवंबर 2024 (न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126:  स्टेट बैंक ऑफ इंदौर रिटायर्ड एम्प्लॉइज एसोसिएशन की स्थापना के 40 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में माणिक्य जयंती के अवसर पर एक विशेष संगीत कार्यक्रम “सुर-सरिता” का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 24 नवंबर 2024, रविवार को स्थानीय बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स, रेस कोर्स रोड, इंदौर में आयोजित होगा।

एसोसिएशन के सचिव एन. के. जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में 70 के दशक के गानों की शानदार प्रस्तुति “हार्मोनी बाय हर्षद” ग्रुप द्वारा दी जाएगी। मंच संचालन मोना ठाकुर करेंगी। सुबह 9:30 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में एसोसिएशन के सदस्यों के साथ-साथ विशेष आमंत्रित अतिथियों की उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्सों से एसोसिएशन के करीब 1000 सदस्य शामिल होने की संभावना है। इस आयोजन के माध्यम से एसोसिएशन अपने चार दशक के गौरवशाली सफर का उत्सव मनाएगा।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।