तीन करोड़ से अधिक की ठगी

इंदौर क्राइम ब्रांच ने शेयर बाजार में निवेश कर कई गुना मुनाफा देने के नाम पर ठगी करने वाली गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक डॉक्टर से 3 करोड़ 08 लाख 36 हजार 293 रुपए की ठगी की थी।

फेसबुक से जुड़ते थे ठग

ठग गैंग फेसबुक के जरिए लोगों से संपर्क कर बैंक खाते हासिल करते थे। फिर फर्जी वेबसाइट पर शेयर बाजार में मुनाफे का झांसा देकर निवेश करवाते थे। जब पीड़ित ने पैसा निकालना चाहा, तो अलग-अलग बहाने बनाकर उसे ठगते रहे।

निवेश के नाम पर धोखाधड़ी

पीड़ित ने ठगों द्वारा बताए गए WEBULL पोर्टल पर निवेश किया। शुरुआत में कुछ रकम निकालने की अनुमति देकर विश्वास जीत लिया गया। इसके बाद इनकम टैक्स, ग्रीन चैनल ओपनिंग, डिजिटल फंड सिक्योरिटी आदि के नाम पर बार-बार पैसे जमा करवाए गए।

बैंक खातों की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी

क्राइम ब्रांच ने मामले में 112 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है। पहले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था –

  1. आनंद पहाड़िया (27), मोहित भावसार (28), मोहम्मद रेहान (22), शाहरुख कुरैशी (27), एजाज खान (31)

बाद में जांच के दौरान दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया –

  1. कुलदीप पगारे (25), अमन नामदेव (25)

तकनीकी रूप से ठगी का जाल

गिरफ्तार आरोपियों में कोई 10वीं पास तो कोई इंजीनियर है। वे बैंक खातों का इस्तेमाल कर ठगी की रकम निकालने और खाताधारकों को गुमराह करने का काम करते थे।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।