सुमित्रा महाजन ने मोदी को लिखा पत्र

तीनों ज्योतिलिंगों को जोड़ते हुए इंदौर से रामेश्वरम एक गाड़ी चलाने का किया आग्रह

इंदौर

पूर्व लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर इंदौर से रामेश्वरम तक एक त्रिसप्ताहिक गाड़ी प्रारम्भ का आग्रह किया है।

इंदौर से भाजपा के टिकट पर 8 बार सांसद रहीं सुमित्रा महाजन ने पत्र में लिखा है, “माता अहिल्या का 300 वां त्रिशताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है, इस अवसर पर इंदौर से उज्जैन तिरूपति होते हुए रामेश्वरम तक एक त्रिसाप्ताहिक गाड़ी प्रारंभ की जावे जिससे ओंकारेश्वर, उज्जैन व रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग तीर्थ स्थल सीधे जुड़ सके। आप स्वयं शिव की नगरी का प्रतिनिधित्व करते हैं इस दृष्टि से – यह ज्यादा महत्वपूर्ण होगा।“

महाजन ने कहा चूंकि मध्य भारत में स्थित इंदौर शहर देवी अहिल्या बाई होल्कर की कर्मस्थली रही है और यह शहर आज भी हर कार्य अहिल्या माता को याद कर शुरू करता है। माता अहिल्या ने देश के 12 ज्योतिलिंगों का जीर्णोंधार कराया। इसलिए तीनों ज्योतिलिंगों , उज्जैन व रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग को जोड़ते हुए  एक गाड़ी आरंभ की जावे।