सुनीता विलियम्स अन्तरिक्ष में फंसी

27 जून 2024


भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनोट सुनीता विलियम्स अन्तरिक्ष में फंसी हुई हैं। उनकी 13 जून को वापसी थी। तकनीकी खराबी के कारण वापसी टल कर 26 जून बताई गई । लेकिन अभी भी यान में आई खराबी का समाधान नहीं निकल पाया है।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विलियम्स अपने साथी एस्ट्रोनोट के साथ 5 जून को अन्तरिक्ष में गई थीं। 13 जून, 2024 को विलियम्स और विल्मोर को धरती पर लौटना था, लेकिन यान में हीलियम लीक होने लगी और थ्रस्टर में भी तकनीकी खामी आ गई। इसके बाद नासा ने 26 जून को विलियम्स और विल्मोर की वापसी कराने की बात कही, लेकिन अब वापसी का दिन फिर आगे बढ़ गया है। बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान करीब 45 दिन तक स्पेस सेंटर से जुड़ा रह सकता है। हालांकि, गंभीर परिस्थितियों में इसकी अवधि 72 दिन की जा सकती है। यह दावा नासा के कॉमर्शियल क्रू प्रोग्राम मैनेजर स्टीव स्टिच ने किया है।