इंदौर, 9 मार्च 2025 – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इंदौर बहाई समुदाय की स्थानीय आत्मिक सभा द्वारा “स्त्री-पुरुष समानता के साथ एक बेहतर दुनिया बनाने” विषय पर एक विशेष पैनल चर्चा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के सशक्तिकरण और समानता को लेकर सार्थक संवाद को प्रोत्साहित करना था।

मुख्य अतिथि डॉ. रोशनी पांडे, सहायक निदेशक, एकीकृत बाल विकास केंद्र, महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय, ने अपने प्रेरणादायक सफर को साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने एक छोटे गाँव के सरकारी स्कूल में पढ़ाई शुरू की, फिर पीएचडी पूरी कर महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रही हैं।

पैनल चर्चा में शामिल विशेषज्ञ:

डॉ. तपति रॉय – मनोवैज्ञानिक

डॉ. सृष्टि जैसिंघानी – शिशु दंत रोग विशेषज्ञ

श्रीमती सार्थिका नारंग – रोटेरियन

श्रीमती सुमेधा पौराणिक – मीडिया विशेषज्ञ

चर्चा को और प्रभावशाली बनाने के लिए डॉ. ललिता शर्मा और श्रीमती गुल वाजदी ने महिला मानसिक स्वास्थ्य, आर्थिक स्वतंत्रता, नारीवाद पर मीडिया के प्रभाव और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर गहन प्रश्न पूछे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रिया शर्मा ने किया, जिन्होंने इसे रोचक और संवादात्मक बनाया। अंत में, स्थानीय आत्मिक सभा की सचिव श्रीमती तहेरा जाधव ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और सभी अतिथियों, पैनलिस्टों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

यह आयोजन स्त्री-पुरुष समानता की दिशा में जागरूकता बढ़ाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *