खनन कारोबार से जुड़े लोगों पर हुए प्राणघातक हमले में तीन गिरफ्तार

पलासिया पुलिस ने मुख्य आरोपी यश सिलावट समेत 3 को किया गिरफ्तार

इंदौर

इंदौर के पलासिया चौराहा स्थित शेखर सेंट्रल बिल्डिंग में 1 जून की रात को हुए एक गंभीर हाई-प्रोफाइल आपराधिक मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पलासिया थाना प्रभारी ने बताया कि रात के विवाद में शिकायतकर्ता सक्षम राठौर ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर IPC की धाराओं 307, 323, 324, 506, और 34 में मामला दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपी यश सिलावट सहित अन्य दो आरोपी, ऋषभ और रितिक, को शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मामले की जांच जारी है।

ये लिखा है एफआईआर में

सक्षम राठौर ने शिकायत की कि 1 जून की रात मैं और मेरी पत्नी शताब्दी राठौर, दोस्त दिलीप राठौर और लखन विजयवर्गीय के साथ पार्टी करने एबी रोड शेखर सेंट्रल स्थित डी आब्लो पब में पार्टी करने गए, पार्टी करके जब हम लोग ग्राउंड फ्लोर पर आए और पार्किंग की तरफ जाने लगे तब करीब 5-6 लोग आए और पूछने लगे कि यश के साथ किसका झगड़ा हुआ है ? उसे छोड़ेंगे नहीं। इस दौरान आरोपी उसके पास आए , उसे और उसके दोस्त को दोस्त दिलीप राठौर को मारा। उनके पास पिस्टल और चाकू थे। मेरी पत्नी के पेट पर भी उन्होने मारा। मेरी पत्नी और अन्य लोगों के बीच बचाव के बाद आरोपी वहाँ से भाग गए। मेरी पत्नी अन्य लोगों की मदद से मुझे नजदीक के सुयश अस्पताल लेकर पहुँचीं।