इंदौर। होली की ड्यूटी के दौरान बेटमा थाना प्रभारी (टीआई) संजय पाठक की हृदयगति रुकने (हार्ट अटैक) से आकस्मिक मृत्यु हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार ड्यूटी के दौरान अचानक श्री पाठक की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें इंदौर के बॉम्बे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। वरिष्ठ अधिकारी तुरंत अस्पताल पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। फिलहाल, पुलिस विभाग उनके अंतिम संस्कार और शोकसभा की तैयारियों में जुटा है।
श्री पाठक के दुःखद निधन पर न्यूज़ओ2 और इंदौर वार्ता की ओर से शोक संवेदना….