इंदौर, 8 मार्च – टेक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन (TPA) द्वारा आयकर भवन स्थित टीपीए हॉल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक भव्य एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया और उन्होंने अपने प्रेरणादायक अनुभव साझा किए।
सम्मान और विचार-विमर्श
एसोसिएशन के मानद सचिव सीए डॉ. अभय शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा,
“नारी केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि शक्ति, प्रेरणा और समाज की आधारशिला है। हमारे जीवन में नारी माँ, पत्नी, बहन और बेटी के रूप में संबल प्रदान करती है। भारतीय संस्कृति में सदियों से नारी को पूजनीय माना गया है। ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते तत्र देवताः रमन्ते’ – जहां नारी का सम्मान होता है, वहां देवताओं का वास होता है और जहां महिलाओं का सम्मान नहीं किया जाता, वहां सभी प्रयास निष्फल हो जाते हैं।”
एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए जे. पी. सराफ ने कहा कि “महिलाओं की बराबरी की भागीदारी से ही किसी भी देश की समग्र उन्नति संभव है।”
मुख्य वक्ता का प्रेरणादायक उद्बोधन
इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक डॉ. रोहिता सतीश थीं, जिन्होंने “जेंडर इक्वलिटी” विषय पर प्रभावशाली वक्तव्य दिया। उन्होंने समाज में लैंगिक समानता की आवश्यकता और इसके सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक प्रभावों पर विस्तृत चर्चा की।
- सम्मानित हस्तियां
- इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिनमें शामिल थीं:
- प्रशासनिक सेवा: आईएएस रजनी सिंह, आईएएस सपना सोलंकी, आईआरएस प्राची मिश्रा, आईआरएस उर्वी वर्मा
- मीडिया क्षेत्र: सौदामिनी ठाकुर, सुरभि भावसार, मीनाक्षी शर्मा
वित्तीय क्षेत्र: सीए केमिशा सोनी, सीए प्रज्ञा ठाकुर
इस अवसर पर सीए डॉ. अभय शर्मा ने कहा,
“यह गर्व की बात है कि टेक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन न केवल वित्तीय और कर मामलों में अग्रणी भूमिका निभा रही है, बल्कि सामाजिक उत्थान और महिला सशक्तिकरण में भी योगदान दे रही है। यह आयोजन महिलाओं के सम्मान और उनके योगदान की सराहना का प्रतीक है।”
उत्साहपूर्वक भागीदारी
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला टेक्स प्रैक्टिशनर्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सफल आयोजन में योगदान
कार्यक्रम के सफल आयोजन में सीजीएसटी सचिव सीए सुनील पी. जैन, कार्यकारिणी सदस्य सीए दीपक माहेश्वरी एवं सीए रितु लसोड की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन उत्कृष्ट रूप से किया गया और अंत में सीए कृष्ण गर्ग ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।