फाइल फोटो

युगपुरुष धाम अपडेट:- 6 नहीं 10 मौतें हुईं, अध्यक्ष और सचिव को हटाया

इंदौर, 22 जुलाई 2024

इंदौर के एक शासकीय अनुदान प्राप्त गैर सरकारी संस्था युग पुरुष धाम में बीते दिनों 6 बच्चों की मौत उजागर हुई थी। और 40 से अधिक बच्चे तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराये गए थे। इस मामले में जिला कलेक्टर ने एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाई थी। आज इंदौर जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट में सामने आया कि 6 बच्चों की नहीं 10 बच्चों की मौत बीते दिनों होने की पुष्टि हुई है। वहीं कुछ शवों को बिना पोस्ट मार्टम के ही परिजनों को सौंपे जाने की बात भी जांच रिपोर्ट में सामने आई है। संस्था के संचालन में कई गंभीर अनियमितताएं और लापरवाही पाई गई है। कलेक्टर सिंह ने कहा कि अध्यक्ष और सचिव को तत्काल हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं साथ ही हॉस्टल संचालिका को बदलने के निर्देश दिये गए हैं।

बड़ा सवाल: आखिर कब होती जिम्मेदारों पर एफआईआर ?

उल्लेखनीय है 49 से अधिक बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ये बात भी स्पष्ट है कि बच्चों की कुछ दिनों से तबीयत खराब थी, उसके चलते 6 नहीं 10 बच्चों की मौत की जानकारी भी जिला प्रशासन ने पुष्टि की है, इसके बावजूद भी जिम्मेदारों को सिर्फ पद मुक्त कर क्या उन बच्चों को न्याय मिल पाया है ? जिम्मेदारों पर एफआईआर कब होगी ?