इंदौर/लखनऊ,21 फरवरी 2025: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है, जिससे पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। इस दौरान कुछ ट्रेनों का iमार्ग बदला गया है और कुछ ट्रेनों को नए ठहराव दिए गए हैं।

प्रभावित ट्रेनों का विवरण:

गाड़ी संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस
⮞ समयावधि: 24 फरवरी 2025 से 14 अप्रैल 2025 तक
⮞ नया मार्ग: मल्हौर-ऐशबाग-मानक नगर
⮞ नया ठहराव: ऐशबाग

गाड़ी संख्या 19168 वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस
⮞ समयावधि: 24 फरवरी 2025 से 14 अप्रैल 2025 तक
⮞ नया मार्ग: मल्हौर-ऐशबाग-मानक नगर
⮞ नया ठहराव: ऐशबाग

गाड़ी संख्या 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस
⮞ समयावधि: 24 फरवरी 2025 से 23 अप्रैल 2025 तक
⮞ नया मार्ग: मानक नगर-ऐशबाग-मल्हौर-अयोध्या कैंट-जफराबाद
⮞ नया ठहराव: ऐशबाग, अयोध्या कैंट, जौनपुर

गाड़ी संख्या 19314 पटना-इंदौर एक्सप्रेस
⮞ समयावधि: 26 फरवरी 2025 से 23 अप्रैल 2025 तक
⮞ नया मार्ग: जफराबाद-अयोध्या कैंट-मल्हौर-ऐशबाग-मानक नगर
⮞ नया ठहराव: जौनपुर, अयोध्या कैंट, ऐशबाग

गाड़ी संख्या 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस
⮞ समयावधि: 01 मार्च 2025 से 19 अप्रैल 2025 तक
⮞ नया मार्ग: मानक नगर-ऐशबाग-मल्हौर
⮞ नया ठहराव: ऐशबाग

गाड़ी संख्या 19314 पटना-इंदौर एक्सप्रेस
⮞ समयावधि: 24 फरवरी 2025 से 21 अप्रैल 2025 तक
⮞ नया मार्ग: मानक नगर-ऐशबाग-मल्हौर
⮞ नया ठहराव: ऐशबाग

यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले अपडेटेड जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in वेबसाइट पर जाकर ट्रेन की स्थिति जांच लें। – खेमराज मीना
जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम मंडल

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *